॥ लेडिज फर्स्ट ॥
बस स्टॉप पर बस रुकते ही झटपट सारे यात्री बस पर चढ़ने लगे। रामदीन भी किसी तरह चढ़ा और चढ़ते ही ललचाई आँखों से एक खाली सीट की तरफ बढ़ने लगा। तभी एक नवयुवक हटात से आगे निकलकर सीट पर कब्जा कर लिया।
बेबस रामदीन वहीं ठिठक गया और सोचने लगा चलो इतनी ताकत तो है कि कम से कम 30-35 मिनट का सफर खड़े खड़े तय कर सकुँ। वैसे भी जब सरकार ने रिटायर कर ही दिया तो अब इन युवकों को कौन समझाए कि वरिष्ठ नागरिक को. . . . . .,
अगले स्टॉप पर एक नवयुवती सवार हुई।
युवक तुरंत खड़ा हो गया और सीट लड़की को देते हुए बोला"लेडिज फर्स्ट"
बस स्टॉप पर बस रुकते ही झटपट सारे यात्री बस पर चढ़ने लगे। रामदीन भी किसी तरह चढ़ा और चढ़ते ही ललचाई आँखों से एक खाली सीट की तरफ बढ़ने लगा। तभी एक नवयुवक हटात से आगे निकलकर सीट पर कब्जा कर लिया।
बेबस रामदीन वहीं ठिठक गया और सोचने लगा चलो इतनी ताकत तो है कि कम से कम 30-35 मिनट का सफर खड़े खड़े तय कर सकुँ। वैसे भी जब सरकार ने रिटायर कर ही दिया तो अब इन युवकों को कौन समझाए कि वरिष्ठ नागरिक को. . . . . .,
अगले स्टॉप पर एक नवयुवती सवार हुई।
युवक तुरंत खड़ा हो गया और सीट लड़की को देते हुए बोला"लेडिज फर्स्ट"